Site icon NewSuperBharat

बागवानों को दी पौधों के कांट-छांट प्रबन्धन की जानकारी


धर्मशाला / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत बागवानी विशेषज्ञों की टीम ने आज विकास खण्ड बैजनाथ के तहत सेहल कलस्टर समूह में दौरा किया। इस दौरान डॉ. सोमदेव शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक उद्यानिकी कॉलेज नेरी ने वहां के लगभग 25 बागवानों के समूह को पौधों की कांट-छांट प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी दी।


इस अवसर पर उप निदेशक, उद्यान, डॉ. कमलजीत नेगी ने बताया कि वर्तमान में कांगड़ा में पांच कलस्टर्स में प्रति दस हेक्टेयर में उद्यानों की स्थापना हो रही हे। इसमें बैजनाथ विकास खंड के धानग व सेहल, भवारना में दैहन, लम्बागांव में बेहल व सुलह में लाहट में अमरूद्ध, लीची व संतरा प्रजाति के लगभग 63000 पौधे लगेंगे।


डॉ. संजय गुप्ता जिला संयोजक ने बताया कि इस परियोजना के तहत ज़िला के 15 विकास खंडों में 500 हेक्टेयर प्रत्येक के हिसाब से 7500 हेक्टेयरका लक्ष्य हासिल किया जाएगा जिसमें बागवानों को परियोजना के तहत खाद, उच्च किस्म के पौधे, टपक सिंचाई की व्यवस्था तथा जल भण्डारण की संपूर्ण व्यवस्था किसानों के लाभार्थ स्थापित होंगे।इस अवसर पर उद्यान विभाग से डॉ. कमलेश, शैलजा, आशीष, राजेश शर्मा, राजेश राणा सहित बागवानों ने भाग लिया।

Exit mobile version