December 22, 2024

सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी द्वारा वर्धमान समूह बद्दी व TVS कम्पनी नालागढ़ के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

0

बद्दी, 18 मार्च ( न्यू सुपर भारत न्यूज़ ) :

वुधवार को बद्दी-नालागढ़ रोड़ पर मलकूमाजरा में स्थित आदिनाथ केमिकल अल्कोकेम उद्योग में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर बद्दी पुलिस की टीम द्वारा तुरंत मौका पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर आग पर काबू पाया ।

जानकारी के अनुसार उक्त हादसे में लगी आग पर काबू पाने में बद्दी के वर्धमान समूह व नालागढ़ स्थित TVS कम्पनी ने अपने सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन किया और अपनी अपनी एक-एक गाड़ी मौका पर भेजी ।

उक्त कम्पनियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए गुरुवार को कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी में मोहित चावाला,(भा0पु0से0) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी व श्री प्रियंक गुप्ता (हि0पु0से) पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा वर्धमान समूह बद्दी व TVS कम्पनी नालागढ़ के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की कामना की ।


इस दौरान TVS कम्पनी नालागढ़ के सुरक्षा प्रबंधक सुशील दिवेदी द्वारा ज्वलनशील रासायनिक भंडारण में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था हेतू कुछ सुझाव सांझा किए गए :
1) यदि ज्वलनशील रसायन MSIHC नियम 1989 में निर्दिष्ट सीमा से अधिक संग्रहित किया जा रहा है तो PESO से विस्फोटक लाइसेंस प्राप्त किया जाना चाहिए।
2) आग बुझाने की व्यवस्था जैसे: अग्निशमन यंत्र, जल हाइड्रेंट और स्प्रिंकलर सिस्टम आदि पर्याप्त मात्रा में यार्ड में आग के भार के अनुसार और अग्निशमन विभाग की सिफारिश के अनुसार स्थापित किए जाने चाहिए।
2) भंडारण यार्ड अच्छी तरह हवादार होना चाहिए, सीधे धूप के नीचे नहीं होना चाहिए और सभी विद्युत स्थापना लौ (फ्लेम) प्रूफ होनी चाहिए।
4) भंडारण यार्ड केवल भंडारण के लिए होना चाहिए न कि रसायनों के प्रसंस्करण या स्थानांतरण के लिए।
5) यार्ड और अन्य व्यवस्थाओं के लिए उचित अर्थिंग और निरंतरता प्रदान करने की आवश्यकता है।
6) स्टोरेज यार्ड किसी भी आबादी वाले क्षेत्र से कम से कम 150 मीटर दूर होना चाहिए।
7) व्यापक प्रभाव से बचने के लिए भंडारण यार्ड के चारों ओर 15 मीटर का एक स्पष्ट सेट बैक रखा जाना चाहिए।
8) भंडारण यार्ड को कम से कम 2 घंटे के फायर रेटेड निर्माण के साथ बनाया जाना चाहिए।
9) यार्ड और उपकरणों के लिए नियमित ऑडिट/निरीक्षण करने की आवश्यकता है।

बद्दी पुलिस बी0बी0एन0 की उद्योगिक ईकाइयों से ज्वलनशील रासायनिक भंडारण में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था हेतू उपरोक्त सुझावों को अमल में लाने की कामना करती है ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *