प्रदेश में मौसम खराब, फिर बारिश का अनुमान
शिमला / 22 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अगले छह दिनों में मौसम खराब रहने की आशंका है. शिमला में शनिवार दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 26 से 28 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. 23 से 25 जून तक उच्च पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ठीक रहेगा। इन छह दिनों के दौरान कुछ इलाकों में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है.