Site icon NewSuperBharat

हिमाचल में आज मौसम खराब,बारिश बर्फबारी का अनुमान,येलो अलर्ट जारी

शिमला / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

Weather Update : हिमाचल प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने इसके प्रभाव को लेकर चेतावनी जारी की है। इस WD के चलते 2 मार्च तक प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। विभाग के अनुसार, इस बार का WD पिछले पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की तुलना में ज्यादा स्ट्रॉन्ग (strong) है, और इसका असर लंबे समय तक प्रदेश में रहेगा।

ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी, तीन जिलों में भारी बर्फबारी

मौसम विभाग ने 27 और 28 फरवरी के लिए हिमाचल के तीन जिलों—चंबा (Chamba), कांगड़ा (Kangra) और कुल्लू (Kullu)—में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में इन दो दिनों के दौरान एक-दो स्पेल में भारी बर्फबारी (heavy snowfall) हो सकती है।

यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी, 8 जिलों में बारिश और बर्फबारी

मंडी (Mandi), शिमला (Shimla), किन्नौर (Kinnaur), और लाहौल स्पीति (Lahaul-Spiti) जिलों में भारी बर्फबारी (heavy snowfall) को लेकर यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है। वहीं आज, 8 जिलों—ऊना (Una), हमीरपुर (Hamirpur), बिलासपुर (Bilaspur), कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, मंडी और शिमला—में भारी बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज रात को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट, 3 जिलों में प्रभाव

प्रदेश के ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में शीतलहर (cold wave) के कारण यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ सकती है।

मार्च के पहले सप्ताह में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 मार्च को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, और किन्नौर और लाहौल स्पीति (Lahaul-Spiti) को छोड़कर अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट (yellow alert) जारी रहेगा।

Exit mobile version