Site icon NewSuperBharat

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्ति बनवाएं गोल्डन कार्ड : एसडीएम

 – स्वास्थ्य विभाग ने 22 मार्च तक चलाया गोल्डन कार्ड बनाने का विशेष अभियान

बहादुरगढ़ / 05 मार्च / न्यू सुपर भारत

एसडीएम हितेंद्र कुमार ने वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत  स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारक को पांच लाख रूपये तक मैडिकल सुविधा लेने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि उपमंडल मेें नागरिक अस्पताल , सीएचसी और पैनल पर प्राईवेट अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 22 मार्च तक अटल सेवा केंद्रों (सीएससी ) पर निशुल्क गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैैं ।

एसडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने में जुटी हुईं हैं, ताकि अंतिम पात्र व्यक्ति तक  योजना का लाभ पंहुच सके।  गोल्डन कार्ड धारक जरूरत पडऩे पर देश में कहींं पर भी सरकारी अस्पताल व  पैनल पर प्राईवेट अस्पताल मेंं पांच लाख रूपए तक निशुल्क उपचार लेने का पात्र हो जाता है।  

Exit mobile version