आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्ति बनवाए गोल्डन कार्ड : एसडीएम
बहादुरगढ़ / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत
एसडीएम हितेंद्र कुमार ने वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारक को पांच लाख रूपये तक मैडिकल सुविधा लेने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि उपमंडल मेें नागरिक अस्पताल , सीएचसी और पैनल पर प्राईवेट अस्पतालों में गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया करवाई गई है।
एसडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें अधिक से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने में जुटी हुईं हैं, ताकि अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पंहुच सके। गोल्डन कार्ड धारक जरूरत पडऩे पर देश में कहींं पर भी सरकारी अस्पताल व पैनल पर प्राईवेट अस्पताल मेंं पांच लाख रूपए तक निशुल्क उपचार लेने का पात्र हो जाता है।
– यहां पर बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड
उपमंडल नागरिक बहादुरगढ़, सीएचसी छारा, सहित स्वास्तिक अस्पताल बहादुरगढ़, दिल्ली अस्पताल बहादुरगढ़, आरजे अस्पताल बहादुरगढ़, ब्रह्मïशक्ति संजीवनी अस्पताल बहादुरगढ़, डा. संजय अस्पताल बहादुरगढ़ , शिवम आरआर अस्पताल बहादुरगढ़ व 7 मेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अस्पताल बहादुरगढ़ में आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने की सुविधा मुहैया करवाई गई है। पात्र व्यक्ति को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड व राशन कार्ड की प्रति साथ लेकर जाना होगा। एसडीएम ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाना चाहिए।
आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि सेक सूची 2011 में शामिल व्यक्ति आधार कार्ड और राशन कार्ड की प्रति साथ लेकर जिला में चिन्हित किए गए किसी भी अस्पताल में अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को जागरूक करने व मार्गदर्शन के लिए आयुष्मान मित्र नियुक्त किए गए हंै