January 9, 2025

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में आयुष्मान भारत योजना एक नया जोड़ेगी अध्याय

0

अम्बाला / 21 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में आयुष्मान भारत योजना एक नया अध्याय जोड़ेगी। इस योजना के तहत जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे और इस आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सम्बन्धित परिवार 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकेगा। यह अभिव्यक्ति अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में आज लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने के उपरांत अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर  लाल ने वी.सी. के माध्यम से प्रदेश वासियों को अपना संदेश भी दिया।

विधायक असीम गोयल नन्यौला ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा क्रियान्वित की गई आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ आज मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा मानेसर से किया गया है। आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करके लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ काम सरकार की नियति और नीयत को दर्शाते हैं। गरीब व जरूरतमंद  लोगों का दर्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समझा और इसके तहत आयुष्मान भारत योजना शुरू की। यह योजना एक अनूठी योजना है, जिसके तहत प्रदेश में जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

लगभग 28 लाख परिवारों को चिन्हित करते हुए 1.25 करोड़ लोगों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान न करे कि किसी के घर में बीमारी आये। यदि किसी घर बीमारी आ जाती है तो आयुष्मान कार्ड अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है कि सबका साथ-सबका विश्वास और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नारा दिया है कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक को चरितार्थ करते हुए वह निरंतर आमजन के लिये कार्य कर रहे हैं।

वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर प्रदेश में बहुत कम परिवारों को इस योजना का लाभ मिल पाया था लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाते हुए अंत्योदय परिवारों को भी इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड को घर-घर तक पंहुचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 725 मान्यता प्राप्त अस्पतालों में पात्र लोगों को यह सुविधा मिलेगी, उन्हें केवल कार्ड दिखाना होगा, यह सुविधा कैशलेस होगी, उसका पूरा इलाज होगा।

विधायक असीम गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों से अम्बाला शहर में 100 बैड के टी.बी. अस्पताल को बनाने का टैंडर जारी हो चुका है तथा जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिये प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। यहां पंहुचने पर एसडीएम अम्बाला दर्शन कुमार, पीएमओ डा0 पवनीश, डा0 संगीता गोयल व डा0 विजय गोयल ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर एसडीएम अम्बाला दर्शन कुमार, पीएमओ डा0 पवनीश, डा0 संगीता गोयल व डा0 विजय गोयल, रितेश गोयल, हितेष जैन, रविन्द्र गुप्ता, सुरेश सहोता, गुरविन्द्र सिंह, शोभा पूनिया, अमन सूद, मोंटी सुल्लर, गोल्डी बटरोहण, रिंकू सूद, रजनीश भल्ला, श्याम सुंदर, अर्पित अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *