January 11, 2025

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष पर मनाया गया आयुष्मान भारत दिवस

0

नाहन / 23 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष पर आज जिला सिरमौर के स्वास्थय खण्ड राजपुर कि पंचायत बढ़ाना में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया जिसमंे मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर, डॉ संजीव सहगल सहित पंचायत प्रधान बढ़ाना व पंचायत सचिव बढ़ाना, जिला समन्वयक अधिकारी आयुष्मान भारत उपस्थित रहे।

योजना कि शुरुआत 23 सितम्बर 2018 को हुई थी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की जिला में 31156 परिवार इस योजना के तहत पात्र हैं, जिसमे से 30231 परिवारों के कार्ड बनाये गए हैं, यानि अब तक 97 प्रतिशत परिवार पंजीकृत हो चुके हैं।

उन्होंने छुटे हुए परिवारों से अनुरोध किया कि सभी पात्र परिवार अपना कार्ड जल्दी बनवा लें ताकि जिला में 100 प्रतिशत लोग इस लाभकारी योजना से जुड़ सकें।उन्होंने बताया कि 23 सितम्बर 2019 को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभर्थियों के पंजीकरण में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार से जिला सिरमौर को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था। जिला में अब तक 9275 लाभार्थी इस योजना के तहत 93854027 रुपए का लाभ ले चुके हैं।

जिला में कुल 14 अस्पताल योजना के अंतर्गत पंजीकृत है, जिसमें 7 सरकारी अस्पताल और 7 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं।डॉ संजीव सहगल ने बताया कि योजना के तहत प्रदेश भर में सबसे पहली लाभार्थी जिला सिरमौर से सुषमा थी, जो राजगढ़ अस्पताल में भर्ती हुई थी। इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है।

इस योजना में भारत सरकार द्वारा करवाए गए सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना सर्वेक्षण 2011 के चयनित परिवार व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के 2014-2015 के लाभार्थी शामिल हैं। योजना के तहत गंभीर बीमारियों सहित लगभग सभी तरह की बीमारियां कवर हैं। इस योजना में 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा राशि में अस्पताल में भर्ती होने पर किसी तरह का कोई खर्चा नहीं होगा।

कोई भी व्यक्ति 14555 डायल करके या सेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना में बारे में जानकारी ले सकते हैं। पात्र परिवार अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र से अपना और अपने परिवार का आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते हैं।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *