फतेहाबाद / 31 मई / न्यू सुपर भारत
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा मंगलवार को सभी 25 आयुष संस्थाओं में तम्बाकू के सेवन ना करने की शपथ आमजन मानस के साथ मिलकर ली गई।
उपस्थित लोगों ने स्वयं धूम्रपान न करने तथा अपने परिवार के लोगों और अन्य लोगों को भी धूम्रपान करने से रोकने का सकंल्प लिया।
इस मौके पर आयुष विभाग के अधिकारियों ने लोगों को तम्बाकू सेवन व धूम्रपान से होने वाले नुकसान की जानकारी दी तथा इससे होने वाली बीमारियों जैसे उच्च रक्तचाप, ह्नदय रोग, कैंसर आदि के बारे में होने वाले खतरों से अवगत करवाया।