Site icon NewSuperBharat

आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग ने बांटे औषधीय पौधे

फतेहाबाद / 18 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष विभाग की जिले भर में 25 आयुष संस्थाओं की ओर से आम नागरिकों को घरों में लगाने के लिए औषधीय पौधों जैसे तुलसी, गिलोय, जामुन, पारिजात, अमलतास, एलोवेरा का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश सरदाना ने बताया कि औषधीय पौधों के वितरण का उद्देश्य जन साधाराण में औषधीय पौधों के प्रति रुचि उत्पन्न करना व सामाजिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना हैं।


आयुष विभाग समय-समय पर कार्यक्रमों में आसपास उपलब्ध जड़ी बूटियों के प्रयोग के लिए आम जन को प्रोत्साहित करता आया हैं। उन्होंने बताया कि विश्व भर में 80 प्रतिशत लोग अपनी चिकित्सा के लिए जड़ी बूटियों पर आश्रित हैं। भारत सहित विश्व भर में जड़ी बूटियों की मांग पिछले दिनों और भी बढ़ गई हैं।

भविष्य में कोरोना जैसी बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेद एवं जड़ी बूटियों के माध्यम से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और भी प्रासंगिक व समय की मांग हो गया हैं। आयुष विभाग के डॉ. दिनेश राजपाल, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. संजयपाल, डॉ. बलवान सिंह, डॉ. मुकेश कुमार, डॉॅ. हरीश पारिक, डॉ. मोहित अरोड़ा, डॉ. सुनीता, डॉ. भारती, डॉ. प्रगति भुटानी, डॉ. सोनिया, डॉ. शकुंतला, डॉ. मीना, डॉ. शिक्षा कुमारी, डॉ. कल्पना ने नागरिकों को विभिन्न औषधीय पौधे जैसे तुलसी, गिलोय, जामुन, पारिजात, अमलतास, एलोवेरा आदि के लगभग 500 पौधों का वितरण किया।

Exit mobile version