हमीरपुर / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में भी वीरवार को कोरोना का टीकाकरण अभियान आरंभ हो गया है। अभियान के पहले दिन 9 लोगों को यह टीका लगाया गया। टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. सरिता राणा, डॉ. पूनम, आयुष विभाग के अन्य चिकित्सक तथा आयुष कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी ने 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अतिशीघ्र कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पहला टीका लगवाने के 28 दिन बाद इस टीके की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं।