Site icon NewSuperBharat

रेडक्रॉस मेले में आयुर्वेद विभाग ने लगाया योग शिविर


मंडी / 16 दिसम्बर / पुंछी

सुन्दरनगर में मनाए जा रहे जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के दूसरे दिन सोमवार को एसडीएम राहुल चौहान की अध्यक्षता में आयुर्वेद विभाग ने एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया। योग शिविर में नगर परिषद सुंदरगनर की अध्यक्ष पूनम शर्मा, कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओ.पी.भाटिया, आयुर्वेद विभाग से डॉ. दिक्षा, डॉ. कल्पना, डॉ. पुनिता, के अलावा उषा ज्योति, पतंजलि शिक्षिका सुनिता सहित शहरवासिसयों ने भाग लिया।
शिविर में आयुर्वेद विभाग की प्रशिक्षिका मीना ठाकुर ने लोगों को योग आसन करवाए। उन्होंने योग की बारीकियों व हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अच्छे प्रभावों बारे विस्तार से जानकारी दी।


33 दिव्यांगजनों ने यूनिक आईडी कार्ड के लिए करवाया पंजीकरण
इस अवसर पर राहुल चौहान ने बताया कि रविवार को शुरू हुए इस रेडक्रॉस मेले के दौरान 33 दिव्यांगजनों ने यूनिक आईडी कार्ड के लिए अपना पंजीकरण करवाया। मेले के दौरान आयोजित रही जा रही विभिन्न गतिविधियोें की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को नेहरू युवक मंडल और नशा मुक्ति केंद्र सलापड़ के सहयोग से प्रातः 11 बजे नशा निवारण अभियान के तहत यूथ एगेंस्ट ड्रग्स विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 18 दिसम्बर को प्राथमिक शिक्षा विभाग के सहयेाग से दोपहर बाद 1 से सायं 5 बजे तक बच्चों की फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 19 दिसम्बर को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रातः 10 बजे प्राकृतिक आपदा पर जागरूकता बारे कार्यशाला का आयोजन करेगा। 20 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्त दान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version