ऊना / 30 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
नेहरू युवा केंद्र, ऊना खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के दूसरे दिन डॉ0 सुरेश जसवाल एसडीएम ऊना ने युवाओं से कहा की संविधान में हमें मौलिक अधिकार के साथ मौलिक कर्तव्य भी है।
एसडीएम ने बताया कि मौलिक कर्तव्य का पालन करके देश की उन्नति में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि आजकल हम अपने मौलिक अधिकारों के लिए अपने मौलिक कर्तव्य को भूलते जा रहे हैं तथा मौलिक कर्तव्य का पालन करके हम देश की उन्नति में भागीदार बन सकते है। उन्होंने ने बताया की भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है और हमारे संविधान में हमे अनेक अधिकार दिए है जिसमे सबसे महत्वपूर्ण हमारा मतदान का अधिकार है।
उन्होंने युवाओं को बताया कि हमे शत-प्रतिशत प्रयोग करना चाहिए क्योंकि हमारा मतदान ही हमारे भविष्य के लिए शासन और प्रसासनिक सुविधा तय करेगा। इस अवसर पर जिला न्याय वादी अधिकारी डॉ0भीषम चन्द ठाकुर ने बताया कि आज युवाओं को मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि संविधान में 51 अनुच्छेद में मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं।
डॉ0लाल सिंह कैंप कमांडेंट एवं जिला युवा समन्वयक नें जानकारी देते हुए बताया कि भारत वर्ष के 15 राज्यों से आये 270 प्रतिभागियों को जहाँ एक तरफ संस्कृति का आदान प्रदान कर एकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है वहीं अन्य गतिविधयों को भी आयोजित किया जा रहा है।उन्होनें कहा कि शिविर के दौरान प्रतिदिन विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भारतीय एकता पर आधारित सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा । इस अवसर पर नरेश शर्मा जिला युवा समन्वयक धर्मशाला,शिविर के नोडल अधिकारी विजय भारद्वाज,अजय सेन, गुरुदेव सिंह राणा,सुरेंद्र,नवीन ,पृथ्वी राज,बीजू,योगेश कुमार व कंचन बाला भी उपस्थित रहे ।