फतेहाबाद / 2 जनवरी / न्यू सुपर भारत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गांव किरढान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को तंबाकू का सेवन नहीं करने के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डीएनओ (एनटीसीपी) मेजर डॉ. शरद तुली ने तंबाकू व नशे की लत से होने वाले दुष्परिणाम बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू या धूम्रपान अनेक बीमारियों की जड़ है। तंबाकू का सेवन जानलेवा बीमारियां पैदा करता है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में युवा अवस्था में शुरू किया गया तंबाकू का सेवन एक आदत बन जाती है, जिससे छूटकारा पाना बाद में बहुत मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूररहने के साथ-साथ तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन न करे। तंबाकू का सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता है। डॉ. शरद तुली द्वारा प्रेरित करने पर गांव के चार नागरिकों राजेन्द्र सिंह भाम्भू, बलकार सिंह, भागीरथ शर्मा व शवाब खान ने मौके पर ही तम्बाकू/बीड़ी छोड़ दी व भविष्य में दोबारा कभी इसका सेवन ना करने का प्रण लिया।
इस दौरान डॉ. शरद तुली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत की दिशानिर्देश अनुसार आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने गांव के नागरिको को जागरूक किया व तम्बाकू व नशा छोडऩे हेतू शपथ दिलवाई। गांव के सरपंच राजेश द्वारा किरढ़ान गांव को नशा मुक्त करने हेतू स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुरेन्द्र पूनियां, सुशील कुमार, मुकेश कुमार व रमेश पूनिया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।