स्वीप के तहत आईएसबीटी ऊना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ऊना / 2 सितंबर / न्यू सुपर भारत
स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आज राजकीय महाविद्यालय ऊना के छात्राओं ने आईएसबीटी ऊना में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) ऊना डाॅ निधि पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में 18 व 19 वर्ष के व्यक्तियों को गीत-संगीत के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में वोटर कार्ड लिस्ट में अपने आपको पंजीकृत करवाने के लिए प्रेरित किया।
एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को वोट डालने का महत्व, ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना व बिना किसी प्रलोभन से अपने मत का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि 1 अक्तूबर, 2022 तक जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपना वोट अपने नजदीकी पाठशाला में बनवा सकते हैं।