Site icon NewSuperBharat

World Bicycle Day पर 3 जून को निकाली जाएंगी जागरूकता साईकिल रैली: ADC

ऊना / 01 जून / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 3 जून को आयोजित होने वाले विश्व बाई-साईकिल दिवस को लेकर आज नेहरू युवा केंद्र ऊना ने एक बैठक का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा ने की। 

बैठक में एडीसी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर शुक्रवार 3 जून को प्रातः 10ः30 बजे से आशीर्वाद होटल बंगाणा से तनोह तक निकाली जाने वाली साढे़ 7 किलोमीटर की जागरूकता साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

इस साईकिल रैली में 11वीं, 12वीं, काॅलेज, आईटीआई के छात्र व छात्राओं के अलावा अन्य संस्थाओं के युवा भी भाग ले सकते हैं। रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी संस्था के माध्यम से 2 जून दोपहर 2 बजे तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।एडीसी ने बताया कि साइकिल सबसे सस्ता वाहन है। इसके एक नहीं अनेक फायदे हैं।

पेट्रोल की खपत नहीं होती, पर्यावरण दृष्टि से सुरक्षित है, एक्सरसाईज़ करने के लिए बेस्ट है, इम्युनिटी भी बढ़ती है। एडीसी ने बीएमओ बंगाणा को इस जागरूकता साईकिल रैली के दौरान एम्बुलैंस उपलब्ध करवाने तथा पुलिस विभाग को यातायात नियंत्रण के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा ऊना मुख्यालय पर लोकल साईकलिस्ट ऊना द्वारा प्रातः 6.30 बजे एमसी पार्क ऊना से समूरकलां तक भी एक जागरूकता साईकिल रैली निकाली जाएगी।इस अवसर पर चिंतपूर्णी विकास समिति से अश्विनी धीमान, एएसपी प्रवीण धीमान, जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, एनवाईके उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह, एमओएच डाॅ सुखदीप सिंह सिद्धू, सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज शर्मा, एनएसएस सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version