मंडी /26 सितम्बर /पुंछी
शिशुओं, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं में कुपोषण की समस्या को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय पोषण अभियान चलाया गया है । इसी कड़ी में आज द्रंग विधानसभा क्षेत्र के पधर में पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविर कार्याशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक जवाहर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे । उन्होंने बताया कि सितम्बर माह पूरे देश में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, इस का मुख्य उद्देश्य किशोरियों,गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार के प्रति जागरूक करना है, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए भरपेट खाना ही काफी नहीं है, इस के साथ-साथ हमारे भोजन में सभी पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में होनें चाहिए, मां का पहला दूध बच्चों को अवश्य पिलाना चाहिए क्योंकि उनमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते है। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह को पोषण माह के रुप में मनाया जा रहा है। दौरान बच्चों, किषोरियों, गर्भवती व धातृ माताओं के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों के भोजन में पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ावा देने के साथ-साथ पोषण के महत्व बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने पोषण माह अभियान के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ भागीदारी सुनिष्चित बानाने के लिए इसे एक जन आंदोलन बनाने की आवष्यकता पर बल दिया ताकि अभियान के लक्ष्यों व उद्वेष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिष्चित हो सके।
इस अवसर पर विधायक जवाहर ठाकुर ने कुपोषण से बचने के लिये उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई तथा अपने सम्बोधन मंे कहा कि लोग अपने बच्चों को नशे से दूर रखने के लिये हमेशा उन पर निगरानी रखें और कुसंगति मे न पड़ने दें, बच्चों के हाथ मे मोबाइल फोन न दें, पढ़ाई की तरफ आकर्षित करें और उनके खान- पान का भी विशेष ध्यान रखें ।
उन्होंने क्षेत्र के सात महिला मंडलों को 25-25 हजार रूपये देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी, ना0, पधर श्री मोहन सैणी,खंड विकास अधिकारी विद्या ठाकुर तथा खंड चिकित्सा अधिकारी अनुराधा शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में भाजपा मंडलाध्यक्ष, मोहन सिंह, महासचिव दलीप व संजय कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
0000