January 23, 2025

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

0

ऊना / 23 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वीरवार को हिम गौरव आईटीआई संतोषगढ़ में नेहरू युवा केन्द्र ऊना और क्षेत्रीय परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने की। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र ऊना और हिम गौरव आईटीआई के महाप्रबन्धक संजय जोशी ने उपायुक्त को छाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जागरूकता शिविर में नुक्कड़ नाटको के जरिए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के महत्व बारे में बच्चों को जागरूक किया गया।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अवलेहना, अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाना और लापरवाही से आवेरटेक करना, अनेक दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इसमें सुधार के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

उन्होंने आईटीआई के बच्चों को नशे से दूर रहकर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की सीख दी। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की आगे बढ़कर सहायता करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद को लेकर लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुड स्मार्टियंस नामक योजना आरंभ की गई है। इसमें सडक़ दुर्घटना में पीड़ित को हादसे के तुरंत बाद शुरुआती एक घंटे के भीतर गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने का प्रयास करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र तथा 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की इस योजना का मकसद लोगों को सडक़ हादसों में घायलों की मदद करने और दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में कमी लाना है।
इस मौके क्षेत्रीय प्रबन्धक अशोक कुमार और एनवाईके ऊना के जिला समन्वयक प्रदीप कुमार ने युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

शिविर के दौरान पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर उनके जीवन व बलिदान को स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

शिविर में हिम गौरव आईटीआई के ट्रेनियों ने सड़क सुरक्षा नियमों पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व प्रश्नोत्री प्रतियोगिताओं मंे बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हिम गौरव आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अन्नया जोशी,   प्रबन्धक रणवीर सिंह, ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक नवीन सहित समस्त आईटीआई स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *