एड्स महामारी के दुष्प्रभावों से बचाव को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित
चंबा / 6 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
गैर सरकारी संस्था ओसियन के तत्वावधान में क्लासिकल हिम ईरा एकेडमी सुल्तानपुर में आज राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में गैर सरकारी संस्था ओसियन की ओर से प्रमोद शर्मा, अंकत शर्मा और ममता ने एड्स जैसी भयंकर महामारी के दुष्प्रभावों से बचाव को लेकर अपने व्याख्यानों के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
इस दौरान ओसियन गैर सरकारी संस्था के वक्ताओं और क्लासिकल हिम ईरा एकेडमी सुल्तानपुर के शिक्षार्थियों के साथ विचार-विमर्श भी साझा किए गए । इससे पहले हिम ईरा एकेडमी निदेशक टीसी सावन और प्रबंध निदेशक दिनेश ठाकुर ने संस्था के वक्ताओं का स्वागत करते हुए एक जैसी भयंकर महामारी पर अपने विचार भी साझा किए । इस दौरान संस्था के शिक्षार्थियों सहित फैकल्टी सदस्य उस्मा , भावना और अनीश कुमार मौजूद रहे ।