ऊना / 24 जनवरी / न्यू सुपर भारत //
ऊना जिला में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन विभाग ऊना ने शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गोंदपुर बुल्ला में जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता आरटीओ ऊना अशोक कुमार ने की। शिविर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) अशोक धीमान ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की अवलेहना, अत्यधिक तेज गति से वाहन चलाना और लापरवाही से आवेरटेक करना, अनेक दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इसमें सुधार के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहकर पूरी सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की सीख दी। साथ ही सडक दुर्घटनाओं में घायलों हुए व्यक्तियों की मदद करने की भी अपील की।
उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों हुए लोगों की मदद करने के उद्देश्य से गुड स्मार्टियंस नामक योजना आरंभ की गई है। इसमें सडक दुर्घटना में पीड़ित को हादसे के तुरंत बाद शुरुआती एक घंटे के भीतर गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने का प्रयास करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र तथा 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की इस योजना का मकसद लोगों को सडक हादसों में घायलों की मदद करने और दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में कमी लाना है।
इस दौरान आरटीओ ने स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने की शपथ भी दिलाई। शिविर में स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा नियमों पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व प्रश्नोत्री प्रतियोगिताओं मंे बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रामजी मोदगिल सहित समस्त स्कूली स्टाफ उपस्थित रहा।