January 11, 2025

ग्राम पंचायत प्राथा, नारायणी व कालुझिंडा में जागरूकता शिविर आयोजित

0

सोलन / 17 जून / न्यू सुपर भारत

ग्राम पंचायत प्राथा, नारायणी व कालुझिंडा में जलागम विकास परियोजनाएं एवं स्प्रिंगशैड प्रबंधन 2.0 – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के क्रियान्वयन के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर सुभाष अत्री की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

सुभाष अत्री ने कहा कि शिविर में प्रदेश के कम सम्पन्न क्षेत्रों में कृषि की आर्थिक विकास दर में तेजी लाना और उन्नत सिंचित कृषि प्रणालियों को अपनाना, किसानो के लिए उच्च आय प्राप्त करने के लिए एवं लाभ के वितरण में समानता लाना, वाटरशेड एवं स्प्रिंग शैड पर निर्भर ग्राम समुदाय के आर्थिक विकास को बढ़ाना तथा परियोजना क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं विकास विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

शिविर में मत्स्य विभाग, पशु पालन विभाग, श्रम एवं रोजगार, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
शिविर में संयुक्त सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योेगिकी और पर्यावरण परिषद सेे डॉ. अमित जम्वाल ने योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया।

शिविर में ग्राम पंचायत प्राथा की प्रधान सरोज कुमारी, ग्राम पंचायत नारायणी के प्रधान सिरी राम शर्मा, ग्राम पंचायत कालुझिंडा की प्रधान कल्पना कुमारी, उप प्रधान, वार्ड सदस्य, पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *