त्रिलोकपुर में विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर किया आयोजित
नाहन / 21 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सिरमौर द्वारा आज विकास खण्ड नाहन के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में आंगनवाडी व आशा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव माधवी सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहीं व उन्होनें आंगनवाडी व आशा कार्यकर्ताओं विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी और सभी को सामाजिक गतिविधियों में बढचढ कर भाग लेने के प्रेरित किया।
हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरमौर द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता लेने के बारे आम जनता को जागरूक करने का अनुरोध किया।
शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों को केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।