एचआईवी एड्स पर भोडिया खेड़ा कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन
फतेहाबाद / 16 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में संचालित टीआई प्रोजेक्ट द्वारा सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में एचआईवी एड्स पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेडक्रॉस द्वारा संचालित टीआई प्रोजेक्ट व रैड रिबन कल्ब से जुड़ी महाविद्यालय की छात्राओं व स्टाफ को एचआईवी के लक्ष्ण तथा बचाव हेतू विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। प्रोजेक्ट के तहत यह कार्यक्रम आगामी 31 दिसम्बर तक चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न संस्थानों व समुदायों में इस बारे जागरूक किया जाएगा। इस वर्ष का थीम ईक्विलाइज (बराबर) पर जानकारी देना रहेगा।
जागरूकता शिविर के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सुरेंद्र श्योराण ने उपस्थित छात्राओं व स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा इस प्रोजेक्ट के माध्यम से दिसंबर के पूरे महीने में विभिन्न स्थानों पर एचआईवी एड्स से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में यह कार्यक्रम करवाया गया है जिसमें इस बिमारी से बचने एवं जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश मैहता, प्रोफेसर सोनिया गुप्ता, टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर पटेल कुमार सहित महाविद्यालय का स्टाफ तथा सभी छात्राएं मौजूद रही।