Site icon NewSuperBharat

अजौली में गांववासियों को स्वच्छता बारे कियाजागरूक

अजौली, 25 सितंबर (पवन):

स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करनेके उद्देश्य से अजौली आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं नेबुधवार को गांव की महिलाओं तथा बच्चों के साथ मिलकर रैलीनिकाली। जिसमें गांववासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कियागया। इस रैली के द्वारा स्वच्छता अभियान के बारे में लोगों कोविस्तार से जानकारी देते हुए पॉलीथिन का प्रयोग न करने केलिए प्रेरित किया गया। साथ ही कूड़े-कर्कट के लिए कूड़ेदानोंका प्रयोग करने का आग्रह किया। वहीं पर केंद्र सरकार द्वाराचलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अपना सहयोगदेने को प्रेरित किया गया। रैली में अजौली अंगबाड़ी केंद्र कीकार्यकर्ता शैलजा कुमारी, अंजू वाला, सुषमा रानी, प्रवीण लता,नीता रानी व पूजा रानी के अतिरिक्त ग्राम प्रधान प्रवीन कपिला,पंच सरोज कुमारी, आशा रानी, सिकन्दर लाल, महिला मंडलप्रधान मधु कपिला सहित महिलाओं तथा बच्चों ने भाग लिया।फोटो-25ऊना20-अजौली में रैली निकालकर लोगोंको जागरूक करते हुए आंगनवाडी कार्यकर्ता व उपस्थित अन्य।

Exit mobile version