Site icon NewSuperBharat

यातायात ब नशे पर किया जागरूक ।

फतेहपुर / 13 नवम्बर / रीता ठाकुर

राजकीय  आदर्श बमापा फतेहपुर की एनएसएस इकाई के बलन्टियर्ज ने बुधबार पुलिस थाना फतेहपुर का भ्रमण करते हुए जहां पुलिस का कार्यप्रणाली जानी तो वहीं पुलिस थाना में तैनात मुंशी दबिन्दर सिंह ने बलन्टियर्ज को यातायात के नियमो के साथ -साथ नशे से होने बाले दुष्प्रभाबो बारे बिस्तार से बताया ।इस मौके पर उन्होंने बलन्टियर्ज से भी आग्रह किया कि बो भी अगर अपने आस -पास नशे का कारोबार होने की जानकारी रखते हैं तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें । उन्होंने बलन्टियर्ज को आश्बस्त करबाया कि पुलिस को सूचना देने पर पुलिस दबारा सूचना देने बाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा ।बताया बच्चे ही देश की रीढ़ होते हैं अगर बच्चे ही अपने पथ से भटक जाए तो देश का कैसे उद्धार होगा ।साथ ही उन्होंने बलन्टियर्ज से कहा कि 18 साल की उम्र से पहले किसी भी तरह का बाहन न चलाये ।बल्कि बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया ब बिना हैलमेट लगाए दो पहिया बाहन चालक के बाहन पर भी सबारी न करें ।यातायात नियमो का पालन करना हमारी जिम्मेदारी ही नही बल्कि हमारा कर्तब्य भी है ।इस मौके पर महिला प्रभारी परमजीत ,कपिल ब निर्जला भी उपस्थित रहे ।
: फोटो कैप्शन -यातायात ब नशे बारे जांगरुक करते दबिन्दर सिंह

Exit mobile version