February 23, 2025

अबार्डी ने फतेहपुर पहुचंते ही चैक कारबाई नब्ज ।

0

फतेहपुर / 4 जनवरी / रीता ठाकुर

गत गुरुबार कर्नाटका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित हुए उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हाड़ा के बार्ड नम्बर 7 से सबंधित अश्बनी कुमार ने शनिबार फतेहपुर पहुंचते ही सबसे पहले अपने फैमिली डॉक्टर कुलबिन्दर बिहाल उर्फ बिंदु को अपनी नब्ज दिखाई ।

जिसमे बो पूरी तरह नॉर्मल रहे । एक भेंटवार्ता में प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने बाले अश्बनी कुमार ने बताया सम्मान समारोह में हिमाचल के बो एकमात्र किसान थे । बताया सम्मान पाते बक्त बो बहुत ही खुश थे ।

फैमिली डॉक्टर से चेकअप करबाता अबार्डी अश्बनी कुमार

उन्होंने कहा उन्होंने सपने में भी नही सोचा था कि उन्हें भी प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान मिलेगा ।

बताया  बो सबसे ज्यादा उस बक्त गदगद हुए जब प्रधानमंत्री ने उनके कंधे पर हाथ रखते हुए झफ्फी लगा दी ।

बताया उन्होंने ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत फार्म भरे थे । जिसके तहत उन्हें सम्मान मिला है । वहीं फतेहपुर पहुचने पर उपप्रधान हाड़ा जरनैल सिंह, उपप्रधान फतेहपुर सतनाम सिंह, पिंकू सहित अन्य ने अबार्डी का स्बागत किया ।

वहीं एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा से बात की तो उन्होंने कहा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जब पांच करोड़ फार्म जमा हुए थे जिसमें उक्त किसान का फार्म पांच करोड़ नम्बर पर जमा हुआ था इसलिये इसे प्रधानमंत्री दबारा सम्मानित किया गया है । जोकि अबार्डी को मिले प्रशस्ति पत्र पर भी लिखा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *