अवैध खनन पर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप, 67 हज़ार रुपए जुर्माना वसूल किया
ऊना / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत
खनन विभाग ने देर रात जिला ऊना के संतोषगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है, जिससे हड़कंप मच गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने संतोषगढ़ क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया तथा अवैध खनन करने पर 14 ट्रैक्टरों से 67,050 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
उन्होंने कहा कि कार्रवाई देर रात शुरू हुई, जो सुबह तड़के तक जारी रही।नीरजकांत ने कहा कि मॉनसून सीज़न में प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से 15 सितंबर तक किसी भी खड्ड में खनन प्रतिबंध लगा रखा है।
विभाग निरंतर अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग पर नज़र रख रहा है तथा आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रहा है। आगे भी विभाग लगातार इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगा।खनन अधिकारी ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध विभाग सख्त कार्रवाई जारी रखेगा क्योंकि इससे जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है वहीं ओवरलोडिंग से सड़कों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नीरजकांत ने सभी से नियमों का मानने की अपील की है।