January 11, 2025

अवैध खनन माफियाओं ने गंभीर रुप से घायल किये एक परिवार के 3 लोग,

0

घायल व्यक्ति

अवैध खनन माफियाओं ने गंभीर रुप से घायल किये एक परिवार के 3 लोग,
पांवटा साहिब / 31 अगस्त /एन डी
पावटा साहिब बांगरण में अवैध खनन करने वालों ने देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया। 
अवैध खनन कर रहे लोगों को रोकने गए टेकचंद, बहादुर, पिंकु पर बेलचे और पत्थरों से हमला कर दिया । जिसमें टेकचंद के हाथ पर 9 टांके आए हैं वही दूसरे भाई बहादुर को 6 टांके आए हैं और तीसरे भाई पिंकू के पैर में फैक्चर बताया जा है। 
इस बारे में घायलों के भाई रिंकू ने बताया कि वीरवार रात तकरीबन 10 बजे उनके घराट के पास तीन ट्रैक्टर जिस पर तकरीबन 10 लोग सवार थे अवैध खनन करने पहुंचे थे क्योंकि घराट के पास से जब अवैध खनन किया जाता है तो उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है जिससे कारण अवैध खनन करने वाले विक्की और जितेंदर निवासी नारीवाला को उन्होंने मना किया लेकिन उन्होंने अनसुनी करके ट्रेक्टर्स भरने शुरू कर दिए जब रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने बेलचे डंडों और पत्थरों से हम पर हमला कर दिया जिसमें उनके 3 भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। 
वही इस बार में SHO पांवटा साहिब ने बताया कि वीरवार रात झगड़े के दौरान तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए फिलहाल दोनों ही पार्टियों की तरफ से मामले दर्ज किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *