Site icon NewSuperBharat

27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक बंद रहेगी अवाहदेवी-घरान-डेरा परोल सडक़

हमीरपुर / 23 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

लोक निर्माण विभाग के उपमंडल समीरपुर के अंतर्गत अवाहदेवी-घरान डेरा परोल सडक़ के एक भाग की मरम्मत के चलते इस सडक़ पर वाहनों की आवाजाही कुछ दिनों के लिए बंद रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए भोरंज की एसडीएम स्वाति डोगरा ने बताया कि उक्त सडक़ के कुछ हिस्से पर इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक्स की मरम्मत की जाएगी। इस मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए उक्त सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 27 अक्तूबर से 10 नवंबर तक बंद कर दी जाएगी। इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ता भमनोह-डमूई सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।

Exit mobile version