November 16, 2024

मूर्ति विसर्जन के साथ शरदोत्सव सम्पन्न ***भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने की शिरकत

0


सुमन डोगरा बिलासपुर

दुर्गा पूजा समिति बिलासपुर द्वारा आयोजित नौ दिनों तक चलने वाला शारदोत्सव मंगलवार को मां दुर्गा,श्री गणेश व कार्तिकेन की मूर्तियों के गोविंद सागर झील में विर्सजन के साथ ही संपन्न हो गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नडडा उपस्थित रहे। मंदिर में दुर्गा माता की मिटटी की मूर्तियों को बनाने के लिये विशेष तौर पर बंगाल से कारीगर यहां बुलाये जाते हैं, जो करीब दस दिनों की रात दिन मेहनत से इन्हें तैयार करते हैं। डॉ मलिका नडडा ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन परिवार व समाज की सुख समृधि के लिये किया जाता है। इन दिनों कई सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम व बच्चों के लिये प्रतियागिताएं भी आयोजित करवाई जाती है। प्रति दिन सुबह और शाम के समय माता की आरती होती है जिसे पुजारी सुधांशु जी महाराज तथा बंगाल से आये ढोलक वादक पूरा करवाते हुए मोहक नृत्य करते हैं।

विजय दश्मी के उपलक्ष में विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की गई तथा माता के विदाई की रस्म निभाने के लिये महिलाओं ने एक दूसरे पर रंगों की बरसात की। इसके बाद भव्य मूर्तियों को ढोल नगाड़ों की थाप पर नगर में से गुजरी शोभा यात्रा से लूहणू घाट में गोविंद सागर झील के मध्य में सांय के समय आतिशबाजी के बीच मोटर वोट से विसर्जित कर दिया गया। इस शोभा यात्रा में नडडा परिवार के अलावा हजारों की संख्यां में आये माता के भक्तों ने माता को विदाई दी इस कामना के साथ कि माता अगले साल और खुश हाली लेकर आयेगी। 

Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *