Site icon NewSuperBharat

काला पानी की बलिदानी भूमि की पवित्र मिट्टी लेकर आज झज्जर पहुचेंगे औम प्रकाश धनखड़

झज्जर / 1 जनवरी /   न्यू सुपर भारत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ पोर्ट ब्लेयर (काला पानी) की सेल्यूलर जेल और वाइपर द्वीप से बलिदानी भूमि की पवित्र मिट्टी लेकर रविवार को सुबह 11 बजे झज्जर में धौड़ चौक स्थित पार्टी कार्यालय पहुचेंगे। पार्टी कार्यालय सचिव नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि बलिदानी भूमि काला पानी और वाइपर द्वीप से पवित्र मिट्टी लेकर झज्जर पंहुचने पर हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ का पार्टी कार्यकर्ताओं और जिलावासियों द्वारा जोरदार अभिनदंन किया जाएगा।


       उन्होंने बताया कि झज्जर वीरों की भूमि है। वीरों की भूमि झज्जर में  काला पानी और वाइपर द्वीप की बलिदानी मिट्टी को नमन करने के लिए काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन पहुचेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजंपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ की अगुवाई में पार्टी का 129 सदस्यीय दल पोर्ट ब्लेयर (काला पानी) की सेल्यूलर जेल और वाइपर द्वीप से बलिदानी भूमि पर बलिदानियों को नमन करने गया हुआ है

जो शनिवार की शाम पवित्र मिट्टी लेकर लौट रहा है।
 फोटो कैप्शन: बलिदानी भूमि पोर्ट ब्लेयर (काला पानी) की सेल्यूलर जेल की पवित्र मिट्टी लेते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ।

Exit mobile version