Site icon NewSuperBharat

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया नशे पर प्रहार ।

फतेहपुर / 22 नवम्बर / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते बजीर राम सिंह राजकीय महाबिधालय देहरी में शुक्रवार को  महाबिधालय में चल रहे (नशीली दबाओं ब शराब के दुष्प्रभाबो एबं रोकथाम ) अभियान के आठबें दिन कालेज के विधार्थियों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे पर प्रहार करते हुए नशे के दुष्प्रभाबो बारे प्रकाश डाला ।

वहीं प्रधानाचार्य आशिथ कुमार मिश्रा ने भी बच्चों को नशे की बुराइयों के बारे बताते हुए नशे जैसे धीमे जहर से खुद को दूर रखने की प्रेरणा दी ।कहा नशा किसी भी तरह का हो बो कभी भी खुद के या समाज के हित में न होगा ।कहा नशा एक ऐसा धीमा जहर है जो धीरे -धीरे समाज को खोखला कर देता है ।उन्होंने विधार्थियों से आहबान किया कि बो न तो खुद नशे की चपेट में आएं और न ही किसी दूसरे को आने दें ।इस मौके पर महाबिधालय में तैनात शिक्षक ब गैर शिक्षक बर्ग ब विधार्थी मौजूद रहे ।


 फोटो कैप्शन -महाबिधालय देहरी में नशे की रोकथान अभियान के तहत प्रधानाचार्य के साथ विधार्थी ।

Exit mobile version