Site icon NewSuperBharat

आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई

ऊना / 21 मई / न्यू सुपर भारत

आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी कार्यालयों, सरकारी उपक्रमों और अन्य सरकारी संस्थानों पर आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई। कोविड 19 संक्रमण के मद्देनजर कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग में ही शांति एवं मानवता का संदेश प्रसारित करने के लिए शपथ ली।

जिलाधीश कार्यालय में सहायक आयुक्त उपायुक्त डाॅ. रेखा कुमारी ने शपथ लेने के उपरांत कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य यह है कि युवाओं को आतंकवाद के नुक्सान बारे जागरुक करने के साथ-साथ उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने भी का दिन है, जिन्होंने आतंकी हमलों में अपनी जान गंवाई। वहीं उन सैनिकों का भी सम्मान करने का दिन है जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग जारी रखी है। 

Exit mobile version