November 16, 2024

गांवों में सड़कों का जाल बिछाने का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी कोः वीरेंद्र कंवर *** पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंति पर ग्रामीण विकास मंत्री ने बंगाणा में दी पुष्पांजलि

0

ऊना / 25 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़ –

भारत रत्न तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति पर बंगाणा में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता  ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की।

कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र कंवर व अन्य उपस्थित लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि करते हुए कहा कि उन्होंने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी और सभी पार्टियों के नेता उन्हें पूरा मान-सम्मान देते थे।

देशहित के कार्यों में विपक्ष में रहने के बावजूद उन्होंने सत्ता पक्ष का भरपूर साथ दिया, लेकिन आज विपक्षी नेता राजनीतिक स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों को भी दांव पर लगा रहे हैं। विपक्षी नेता की भाषा पाकिस्तान से मेल खा रही है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अल्पसंख्यकों में भ्रम का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है, जबकि इस कानून से किसी भारतीय नागरिक को डरने की आवश्यकता नहीं है, चाहे वह किसी भी धर्म या संप्रदाय से संबंध रखता हो। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गांवों में सड़कों का जाल बिछाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की जिससे हिमाचल प्रदेश के गांव-गांव में लोगों को सड़क सुविधा प्राप्त हुई। गरीबों को राशन प्रदान करने के लिए वाजपेयी ने अंतोदय अन्न योजना आरंभ की, जिससे तीन रुपए प्रति किलो चावल तथा दो रुपए प्रति किलो गेहूं प्रदान किया जाता है। यही नहीं अन्नपूर्णा योजना के तहत 10 किलो ग्राम अनाज प्रदान दिया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *