Site icon NewSuperBharat

अटल आशीर्वाद योजना में अब तक 6447 बच्चों को मुफ्त बेबी किट प्रदान कर किया जा चुका लाभान्वित – डाॅ0 प्रकाश दडोच

बिलासपुर / 18 फरवरी / न्यू सुपर भारत



मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि अटल आशीर्वाद योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में प्रसव होने पर जन्म लेने बाले बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुफ्त बेबी किट प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अटल आशीर्वाद योजना 13 फरवरी 2019 को हिमाचल प्रदेश में शुरु हुई थी। उन्होंने बताया कि अटल आशीर्वाद योजना में अब तक जिला में 6447 बच्चों को मुफ्त बेबी किट प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है।  
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत यह किट बेटा और बेटी दोनों के जन्म होने पर नवजातों के परिजनों को संबंधित अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जाती है। उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार बच्चों को बेबी किट मुफ्त में वितरित कर रही है। यह कीट सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में डिलीवरी प्वाईंट पर दी जाती है। इसका उदेश्य यह है कि सभी प्रसव अस्पतालों में हो, और जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रहें।


उन्होंने बताया कि इस बेबी किट में मां और बच्चे के प्रयोग की 12 चीजें शामिल है। जिनमें पहले पैकेट में टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, नहाने का साबुन, और वैसलिन मां के लिए उपलब्ध होती हैं। वहीं एक फुल स्लीव्स आउटफिट, दो बेबी बनियान, एक मखमल का स्क्वेयर पीस, दस्ताने और उन के मौजे, 100 मिली लीटर बेबी मसाज तेल, बेबी टाॅवल, छः बेबी क्लाॅथ नैपीस, हाथ धोने के लिए 100 मिली लीटर सैनेटाइजर, बच्चों के लिए मच्छरदानी, एक कंबल और एक प्लास्टिक का झ्ाुनझ्ाुना खिलौना दिया जाता है। इस बेबी कीट की कीमत करीब 1200 रुपये होती है।
उन्होंने आग्रह किया है कि हर एक प्रसव अस्पतालों में करवाएं इससे जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित होंगे और कोई भी अप्रिय घटना नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल आनें के लिए 108 पर फोन करें और 108 एम्बुलैंस गर्भवती को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाएगी और अस्पताल पहुंचने पर सुरक्षित प्रसव होगा और उसमें बच्चा भी सुरक्षित रहेगा और प्रसव के बाद घर छोडने के लिए भी 102 एम्बुलैंस मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है।

Exit mobile version