Site icon NewSuperBharat

सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने ऐतिहासिक चौगान में जारी रखरखाव कार्यों का किया निरीक्षण 

चंबा / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

सहायक आयुक्त पीपी सिंह  ने आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में जारी रखरखाव कार्यों का निरीक्षण  कर संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । 

इस दौरान ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा,ज़िला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, ज़िला नाजर प्रवीण मेहता, कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद  नीतिका ठाकुर, ज़िला हॉकी एसोसिएशन से  सचिव मुकेश बेदी, उपाध्यक्ष जयराज भी उनके साथ उपस्थित रहे  । 

सहायक आयुक्त  एवं उनके साथ आए अधिकारियों ने  जारी रखरखाव कार्यों के तहत ऐतिहासिक चौगान में अंकुरण के लिए  लगाई जा रही दुर्वा घास  से संबंधित कार्यों का निरीक्षण  किया।

सहायक आयुक्त ने बताया कि  हर वर्ष सर्दियों के दौरान  चंबा के ऐतिहासिक चौगान में  दुर्वा घास  के अंकुरण के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन   प्रतिबंधित  रखा जाता है ताकि  रखरखाव से संबंधित कार्यों  का निष्पादन बेहतर तरीके से किया जा सके।

Exit mobile version