ऊना शहर में ट्रैफिक व अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए मन्थन
ऊना, 30अक्तूबर (एनएसबी न्यूज़ ):
ऊना शहर के मुख्य बाजार व मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक व अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने कदमताल शुरू कर दी है।
बुधवार को डीएसपीहेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने पहल करते हुए शहर के व्यापारियों के साथ पुलिस लाइन झलेड़ा में विभिन्न मसलों पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक की। कई घंटे चली इस बैठक में व्यापारियों केसुझाव लिए गए, वहीं यातायात व्यवस्था के साथ-साथ अतिक्रमण जैसीसमस्या को कैसे हल किया जाए इस पर मंथन किया गया।व्यापारियों ने ट्रैफिक व अतिक्रमण को लेकर विभिन्न सुझाव दिए,जिन पर अमल करने के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने पुलिसकर्मियोंको उचित निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य शहर में वन-वे को लेकरभी चर्चा हुई. वहीं सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को ना करनेके साथ-साथ मुख्य बाजार में वाहनों को दुकानों के बाहरव्यवस्थित ढंग से पार्क करने को लेकर चर्चा की गई, ताकि सड़कपर आवाजाही में दिक्कत न आए। वहीं रेड लाइट चौक से लेकर सब्जीमंडी तक, रेड लाइट चौक से लेकर ऊना अस्पताल व रेड लाइटचौक से लेकर कॉलेज मार्ग तक ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनानेपर भी चर्चा की गई। इसके अलावा अरविंद मार्ग से लेकर भाईजवाहर धर्मशाला तक भी व्यवस्था को मजबूत बनाने की चर्चा हुई।व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव हर मुद्दे पर दिए जिसके बाद तयकिया गया कि 15 दिन तक शहर व मुख्य सड़कों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें ट्रैफिक को लेकर जहां जागरूकताहोगी। वहीं अतिक्रमण न करने को लेकर भी व्यापारियों सेनिवेदन किया जाएगा। इसके बाद व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिएनीतिगत निर्णय लागू किए जाएंगे और यदि उसके बाद भी नियमोंको तोड़ा गया तो कानून अनुसार उचित कार्रवाई अमल में लाईजाएगी। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि मुख्य शहर के साथ-साथ मुख्य सड़कों पर व्यवस्थाओं को ठीक करना सब काप्रयास होना चाहिए। पुलिस अपनी तरफ से बेहतर प्रयासकरेगी, लेकिन इसमें व्यापारियों के साथ-साथ नगर परिषद कोभी पूर्ण सहयोग करना होगा।
उन्होंने कहा कि बैठक में तयकिया गया कि पुलिस अधिकारी, नगर परिषद व व्यपारी प्रतिनिधिलोगों को जागरूक करने में संयुक्त अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के आसपास निजी बसें पार्क न हो इसके लिएकड़ी व्यवस्था लागू की जाएगी। वहीं ऊना से नंगल की तरफ जाने केलिए ट्रैफिक लाइट के समय को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कियेलो लाइन का सभी पालन करें और व्यापारी किसी भी गाड़ी कोयेलो लाइन के बाहर खड़ा न होने दें। उन्होंने कहा कि भविष्यमें इस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा किपार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए भी प्रयास किया जा रहाहै और नए बस स्टैंड में पार्किंग की काफी व्यवस्था रहेगी।उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सुझाव को भी अमल में लायाजाएगा, लेकिन सभी वर्ग व्यवस्थाएं बनाने में भी सहयोग करें।डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक वर्मा ने कहा कि हमारा मकसद कहींभी लोगों को तंग करना नहीं है, बल्कि लोगों की सुविधा के लिएएक सिस्टम बनाना है, जिसमें सब को सहयोग करना होगा।
व्यापारियों में जिला ऊना डिस्ट्रीब्यूटर्स अलाइंस के अध्यक्ष रोहितशर्मा,व्यपारी प्रतिनिधि मोतीलाल कपिला, प्रिंस राजपूत, अविनाश कपिला, गोपाल कपिला, सुमित अरोड़ा, राकेश कैलाश व प्रमोदवर्मा ने भी अपने विचार देते हुए जागरूकता अभियान में हर संभवसहयोग करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी कोजागरूक हो व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए कहा जाएगा औरव्यवस्थाएं बनाने में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पररोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा, सूरज डढवाल, अवतारकृष्ण, रविन्द्र अरोड़ा, राजीव भनोट, नरेंद्र सैनी, विनय कक्कड़,सुरेंद्र कौर, विजय आगरा, गणेश व राजेश धारी सहित अन्यउपस्थित रहे।
फोटो-पुलिसलाइन झलेड़ा में बैठक के उपरांत डीएसपी हेडक्वार्टर अशोकवर्मा व रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों सहित व्यापारी सामूहिक चित्र में।