चंबा / 16 जनवरी / न्यू सुपर भारत
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 17 से 27 जनवरी, 2023 तक चंबा जिला के प्रवास पर रहेंगे।यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के संशोधित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष 17 जनवरी को प्रातः11 बजे चंबा ज़िला के भटियात विधानसभा क्षेत्र के हटली पहुंचेंगे। इसके उपरान्त दोपहर 12:30 बजे सिहुन्ता में मतदाता आभार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 18 जनवरी को वह भारत जोड़ो पदयात्रा में हिस्सा लेंगे । 19 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष साहला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के साथ जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि 20 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष उपायुक्त कार्यालय चंबा में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मेल, 22 जनवरी को चुवाड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, चुवाड़ी, 23 जनवरी को अवांह में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अवांह, 24 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा जबकि 25 जनवरी को ककीरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष चंबा में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को कुलदीप सिंह पठानिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे और जनसभा को संबोधित करने के उपरांत वे हमीरपुर के लिए रवाना होंगे।