Site icon NewSuperBharat

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मोबाइल हेल्थ वैन को दिखाई हरी झंडी

चंबा / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने  आज रेड क्रॉस सोसाइटी  द्वारा संचालित की जाने वाली मोबाइल  हेल्थ वैन  को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज़िला की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप मोबाइल हैल्थ वैन  को दूरदराज के क्षेत्रों में  उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं  के लिए अत्यंत कारगर बताते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने   संबंधित  अधिकारियों को  इस मोबाइल  हेल्थ वैन का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाने  को निर्देशित  किया। मोबाइल  हेल्थ वैन  को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा  परिसर  के समीप से लोगों  की स्वास्थ्य जांच से शुरुआत  को रवाना किया गया।

 गौरतलब है कि मोबाइल  हेल्थ वैन आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम, रेफ्रीजरेटर, इलैक्ट्रिक कूलर, माईनर सर्जरी उपकरण, ईसीजी मशीन, स्टेलाईजर, पल्स ऑक्सीमीटर, ड्रेसिंग मटेरियल, इग्जामिनेशन काउच, बॉक्स, स्प्लिंट, इंटरकॉम , बायो मेडिकल वेस्ट डस्टबिन,ऑटोक्लेव, कोल्ड चेनइत्यादि सुविधाएं शामिल हैंइसके माध्यम से रूटीन के सभी टेस्ट किए जा सकेंगे ।

इसके साथ अलग से चिकित्सक और  सहयोगी कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था भी है । इसके साथ  साइड स्क्रीन कैनोपी  लगाई गई है ।  ये दूरदराज के क्षेत्रों में चिकित्सक और सहयोगी कर्मचारियों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ विभिन्न टेस्ट के लिए नमूने एकत्रित  में सुविधा प्रदान करेगी । इस अवसर पर सदर विधायक  नीरज नैय्यर, उपायुक्त डीसी राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा , सचिव रेड क्रॉस  नीना  सहगल उपस्थित रहे।

Exit mobile version