Site icon NewSuperBharat

विधानसभा उपचुनाव : इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

शिमला / 8 मई / न्यू सुपर भारत ///

लाहौल-स्पीति संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा ने बुधवार को केलांग में अपना नामांकन दाखिल किया. इस बार बैठक में लाहौल-स्पीति के प्रभारी जगत राम नेगी और सह प्रमुख सुंदर सिंह भी मौजूद रहे. अनुराधा ने दोपहर को एसडीएम कार्यालय केलांग में नामांकन फॉर्म भरा। इससे पहले केलांग बाजार में भी कांग्रेस ने रैली निकाल कर अपनी ताकत दिखाई। 52 साल बाद कांग्रेस ने लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.

विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने के एक दिन बाद बुधवार को ऊना जिले के गगरेट विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गगरेट को अपना नामांकन पत्र जमा किया। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम ने कहा कि गगरेट के डंगोह गांव से मनोहर लाल ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। कुटलैहड़ विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने कहा कि दूसरे दिन कुटलैहड़ विधानसभा के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया।

Exit mobile version