November 22, 2024

विधानसभा उपचुनाव : सुधीर शर्मा और देवेन्द्र जग्गी में मुकाबला

0

धर्मशाला / 9 मई / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में छह विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में धर्मशाला हॉट सीट बनकर उभरी है. लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने यहां भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा के खिलाफ देवेन्द्र सिंह जग्गी को मैदान में उतारा। जग्गी को टिकट देने की वजह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इच्छा थी कि पार्टी यहां से सुधीर की जगह किसी स्थानीय उम्मीदवार को मैदान में उतारे. दूसरा कारण यह है कि जग्गी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी हैं और संगठन से निकले हुए नेता हैं। संगठन में उनके काम को देखते हुए ही उन्हें टिकट दिया गया है।

मुख्यमंत्री की नजर में सुधीर शर्मा इसलिए खटक रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस में रहते हुए सबसे पहले बगावत का बिगुल बजाने वाले सुधीर ही थे। धर्मशाला से सुधीर शर्मा और देवेन्द्र सिंह जग्गी में मुकाबला देखने को मिलेगा। सुधीर शर्मा को भाजपा ने टिकट दिया है, धर्मशाला विधानसभा सीट से वह भाजपा प्रत्याशी हैं. देवेन्द्र सिंह जग्गी कांग्रेस प्रत्याशी हैं और दोनों के बीच मुकाबला कड़ा रहने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *