December 22, 2024

आशा के लिये मांगे आबेदन ।

0

आशा के लिये मांगे आबेदन ।

फतेहपुर 3  सितम्बर / रीता ठाकुर  
स्बास्थ्य बिभाग दबारा पंचायत भरमाड़ में एक आशा के लिये आबेदन आमंत्रित किया है । खंड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर डॉक्टर मैहता ने बताया पंचायत के खट्टा ब टेहब गांब के लिये आशा की नियुक्ति की जानी तय हुई । जिसके तहत सबंधित गांब की महिलाएं ही आबेदन कर सकती हैं । बताया आबेदन खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यलय फतेहपुर में 12 सितंबर शाम 5 बजे तक किया जा सकता है । वहीं 13 सितंबर को सुबह 11 बजे साक्षात्कार निश्चित किया गया है । बताया बिधबा ,अनुसूचित जाति ब अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *