Site icon NewSuperBharat

डीपीआरओ कार्यालय सोलन में कार्यरत आशा देवी सेवानिवृत

सोलन / 01 फरवरी / न्यू सुपर भारत

जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में कार्यरत आशा देवी लगभग 20 वर्ष के कार्यकाल के उपरान्त गत दिवस सेवानवित हो गईं।

आशा देवी ने प्रथम अप्रैल, 2002 को पार्ट टाईम सफाई कर्मी के रूप में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में कार्य आरम्भ किया। तदोपरान्त 21 जून, 2012 को उन्होंने दैनिक भोगी के रूप में जिला लाक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में कार्य शुरू किया। 05 अप्रैल, 2018 को आशा देवी ने नियमित क्लीनर के रूप में जिला लाक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन में कार्य आरम्भ किया।

इस अवसर पर जिला लाक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय सोलन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आशा देवी के सुखद भविष्य की कामना की और उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Exit mobile version