Site icon NewSuperBharat

एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी में एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि

अम्बाला / 27 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि एनसीसी कैडेटस को देश की रक्षा करने के लिये तीसरी पंक्ति के रूप में जाना जाता है। वर्तमान में देश में 15 लाख एनसीसी कैडेटस हैं। पिछले 74 वर्षों में एनसीसी कैडेटस ने जो कार्य किये हैं, उसके बेहतर परिणाम सामने आये हैं। आपातकाल में भी एनसीसी द्वारा बहुत बड़ा योगदान दिया जाता है। यह अभिव्यक्ति उन्होंने एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी में एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर उन्होंने विजेता एनसीसी कैडेटस को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को जो प्रशिक्षण दिया जाता है, उससे उन्हें सेना में भर्ती होने के लिये काफी सहायता मिलती है। इसके अतिरिक्त एनसीसी की ट्रेनिंग के दौरान स्वंय अनुशासन, देश की रक्षा करने व अच्छे नेतृत्व के लिये उन्हें शिक्षा भी दी जाती है ताकि वे देश के अच्छे नागरिक बन सकें। समाज कल्याण में भी एनसीसी कैडेटस अपना बेहतरीन योगदान दे रहे हैं। हरियाणा प्रदेश में लगभग 42 हजार विद्यार्थी स्कूलों व कॉलेजों में एनसीसी की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि एनसीसी की अधिक से अधिक ट्रेनिंग दी जा सके, इसके लिये नई बटालियन खोलने पर विचार किया जा रहा है। सरकार द्वारा तीन नई एनसीसी बटालियन खोलने के लिये केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है जिसकी जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीसी को प्रोत्साहन देने के लिये विभिन्न प्रावधान किये गये हैं ताकि विद्यार्थी अपने करियर के दौरान एनसीसी का लाभ ले सकें।

शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा जिला करनाल के घरौंडा में 80 करोड़ रुपये की लागत से एनसीसी अकादमी बनाई जा रही है, जिसमें एनसीसी कैडेटस को ट्रेनिंग के लिये हर बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पहले एनसीसी की ट्रेनिंग के लिये दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था लेकिन अब इस अकादमी में सभी सुविधाओं प्राप्त होंगी। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि मेरे लिये हर्ष का दिन है कि प्रदेश स्तर पर मनाये जा रहे एनसीसी के 75वें स्थापना दिवस पर मुझे आने का मौका मिला है।

इस मौके पर उन्होंने कैडेटस को सम्मानित भी किया ताकि वे प्रोत्साहित होकर अपने कार्य को और बेहतर तरीके से कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि देश की एनसीसी महिला हॉकी की जो टीम है, उसमें सभी महिलाएं सोनीपत की हैं और इस टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर नेहरू युवा हॉकी टूर्नामैंट अंडर 17 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के लडक़े, लड़कियों ने अनेकों मैडल जीतकर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है।

उन्होंने इस मौके पर महिला हॉकी टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 5100 रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा भी की। उन्होंने इस अवसर पर एनसीसी कैडेटस को विश्वास दिलाया कि आगे भी उनकी बेहतरी के लिये जो भी कार्य बताया जाएगा, उसे वे करवाने का काम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान आज एनसीसी कैडेटस द्वारा घुडसवारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य जो प्रस्तुतियां दी गई, उनकी भरपूर प्रशंसा भी की। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने 21 एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों, 10 उत्कृष्ट एनसीसी कैडेटों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू हॉकी कप (अंडर-17) गल्र्स टीम के विजेताओं और उनके कोच को भी सम्मानित किया। इस पूरी टीम में गर्ल एनसीसी कैडेट शामिल हैं।

इस मौके पर एनसीसी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल हरदेव सिंह सोही ने एनसीसी की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1948 में एनसीसी की स्थापना की गई थी। राष्ट्रीय कैडेट कोर दुनिया का सबसे बड़ा युवा वर्दीधारी संगठन है। अंबाला और रोहतक एनसीसी समूह की 21 एनसीसी बटालियनों के एनसीसी कैडेट्स ने आज एसडी कॉलेज ग्राउंड, अंबाला कैंट में 75 वां एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया है। इस मौके पर उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव रत्न ने भी मुख्य अतिथि व एनसीसी के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में एनसीसी का महत्वपूर्ण योगदान है।

एनसीसी के सिद्धांत एकता व अनुशासन के अनुरूप बटालियनों में लडक़ों व लड़कियों को अलग से एनसीसी की ट्रेनिंग दी जा रही है। एनसीसी विद्यार्थियों के करियर बनाने में मदद करती है। विभाग द्वारा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को एनसीसी से जोड़ा जा रहा है। नौकरियों में एनसीसी धारकों को अतिरिक्त अंक दिये जाते हैं।इस अवसर पर मेजर जनरल एचएस सोही, सेना मेडल, एडीजीएनसीसी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव रतन सहित रोहतक और अंबाला के एनसीसी ग्रुपकमांडरों के साथ-साथ कई वरिष्ठ सैन्य और हरियाणा सरकार के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version