जनप्रतिनिधि के नाते लोगों का हमारे उपर बेहद विश्वास होता है और उनकी समस्याओं को दूर करना व उनके सुख-दुख को सांझा करना प्राथमिक लक्ष्य है
अम्बाला / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत
अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि जनप्रतिनिधि के नाते लोगों का हमारे उपर बेहद विश्वास होता है और उनकी समस्याओं को दूर करना व उनके सुख-दुख को सांझा करना प्राथमिक लक्ष्य है। जहां पर दूसरे दल के जनप्रतिनिधि हैं, वहां पर भी उनकी भूमिका रहती है, लेकिन वहां पर भी क्या कार्य किए जा रहे हैं, उसकी जवाबदेही भी सरकार की होती है।
अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं परियोजनाओं का लाभ जनता को समय अवधि में दिलवाना सुनिश्चित करें। सांसद आज एनआईसी कार्यालय अम्बाला शहर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला भी मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने सांसद व विधायक को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के चेयरमैन एवं सांसद रतनलाल कटारिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैैठक को करने का उद्देश्य व समीक्षा इसलिए की जाती है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जो योजनाएं क्रियान्वित की गई है उसका लाभ जनता को मिल रहा है, उसकी जानकारी हासिल करना हैं और यदि किसी कार्य में कहीं कमी है तो उस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देने हैं। बैठक के दौरान सांसद रतनलाल कटारिया ने एंजैडे में रखे बिंदु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,
दीन दयाल अंतोदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री अवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन, एकीकृत वाटर शैड प्रबंधन कार्यक्रम (आईडब्लयूएमपी),
डिजीटल भारत, भू-अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे मिल स्कीम, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व डिजीटल इंडिया-पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम इत्यादि बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए जानकारी हासिल की।
सांसद ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह भी बताया कि आज की बैठक में 21 एंजैडे रखे गये थे तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों से सम्बन्धित कार्यों में बेहतरीन कार्य किया है। इसके साथ-साथ पिछली बैठक के दौरान जो निर्णय लिए गये थे, उस बारे भी एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। आज की बैठक में दो-तीन विषयों, जिनमें कुछ कमी नजर आई है उस बारे अधिकारियों को तेजी लाने के लिए निर्देश दिये गये हैं।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद जगदीप ढांडा ने एंजैडे में रखे तमाम बिंदुओं बारे समिति के अध्यक्ष एवं सांसद को विस्तारपूर्वक जानकारी दी और आज की बैठक में जो दिशा-निर्देश दिये गये हैं उसकी अनुपालना के तहत कार्यों में तेजी लाने बारे उन्हें आश्वस्त किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि 31 जनवरी को भारत की संसद में बजट सत्र चलने वाला है। एक फरवरी को बजट पेश होगा। बजट पेश होने वाले दिन का देश की लगभग 137 करोड़ जनसंख्या को इस दिन का इंतजार होता है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा जायेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना के प्रभाव से सभी प्रभावित हुए हैं और अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का भी प्रभाव बढ़ा है। इसके बावजूद भारत ने कोविड मैनेजमैंट के तहत बेहतर कार्य किया है जोकि सराहनीय है। पूरे भारतवर्ष में 156 करोड वैक्सीन लगाने का काम किया गया है।
देश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग व 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग के लगभग 101 करोड़ 40 लाख पात्र लोग हैं जिनमें से 90 प्रतिशत लोगों को पहली डोज व 70 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। हमारे पास लगभग 15 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध है और इसके साथ-साथ जिन दो कंपनियों ने वैक्सीन तैयार करने का काम किया है उनके पास भी 10 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध है यानि वैक्सीन के मामले में हमारे पास पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध है।
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक साल में भारत ने रिकार्ड भी कायम किया है। भारत ने कोविड महामारी मैनेजमैंट के तहत विकसित कहे जाने वाले देश अमेरिका से दो गुना, जर्मन से 10 गुना व जापान से 5 गुना बेहतर कार्य करके दिखाया है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी उम्मीद जाहिर की आने वाले बजट में कृषि क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों पर भी फोकस रखा जायेगा। कृषि क्षेत्र में किसानों की आय को दोगुना करने पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज भारत हर दृष्टि से अर्थव्यवस्था के मामले में आगे है।
गुड गर्वनस, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, लिंगानुपात के मामले में हरियाणा प्रदेश हर लिहाज से अच्छी स्थिति मे हैं। संसद सत्र में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम करेंगे, चाहे उसमें वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाना, लोजैस्टिक हब बनाना या अन्य शामिल होंगे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गये रोजगार देने संबधी प्रश्र का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में लगभग 70 हजार लोगों को पारदर्शी तरीके से रोजगार देने का काम किया गया है।