कलाकारों ने सरकार की योजनाओं पर जगाया अलख
चंबा / 27 मई / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र परिवारों को खाना पकाने के लिए धुंआरहित ईधन प्रदान करने, महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सहारा बन रही है हिमकेयर योजना इस योजना के तहत 5 लाख तक निशुल्क उपचार की सुविधा आम जनमानस को प्रदान की जा रही है।
इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सहारा योजना चलाई जा गई है। यह महत्वपूर्ण जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध विभिन्न निजी नाट्य दलों द्वारा जिला चंबा के विभिन्न विकास खंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दी।
सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए आज जिला के विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत करियां ,भडियां, विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत राजनगर ,कियाणी, विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत खजुआ, खुशनगरी , विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत लिग्गा,सेरी और विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत लामू व क्वांरसी में विभाग से संबद्ध कलाकारों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। कलाकारों ने उक्त योजनाओं के अलावा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री मधु विकास योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना ,मुख्यमंत्री शगुन योजना ,बेटी है अनमोल योजना की जानकारी लोगों को दी।
प्रचार प्रसार कार्यक्रमों के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत करियां दीपक राणा, प्रधान ग्राम पंचायत राजनगर कंचना ,प्रधान ग्राम पंचायत कियाणी सरिता देवी,प्रधान ग्राम पंचायत लामू लाल चदं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।