कलाकारों ने ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्प्रभाव
चंबा / 29 मई / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग के साथ संबद्ध निजी नाट्य दलों द्वारा में विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
अभियान के तहत आज विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत चण्डी व चकलू, विकासखंड तीसा के तहत ग्राम पंचायत सत्यास व मगंली , विकासखंड मैहला के तहत ग्राम पंचायत उटीप व लुडडू और विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत बाड़का व भजोत्रा, विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत गरोला व उलांसा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान कलाकारों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 के बारे ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य प्रदेश की जनता की सभी शिकायतों का दूरभाष व पोर्टल के माध्यम से घर बैठ कर समयबद्ध समाधान करना है। उन्होंने बताया कि शिमला स्थित कार्यशील कॉल सेंटर में सोमवार से शनिवार प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक हेल्पलाइन के तहत ई-मेल अथवा सेवा संकल्प पोर्टल द्वारा शिकायतें प्राप्त की जाती है।
कलाकारों ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि नशा, नाश का दूसरा नाम है जो मनुष्य को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है और अंततः मृत्यु के आगोश मे ले लेता है। इसलिए समाज से इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प लेना चाहिए।
इसके अतिरिक्त कलाकारों ने समूह गीत ”विकास की राह पर क्षतिज की और हिमाचल“ और लघु नाटिका ”गुरु चेला“ के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।