चंबा /18 मई / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वधान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम विभाग के साथ संबंद्ध निजी नाट्य दलों द्वारा जिला के विभिन्न विकास खंडों में प्रदेश सरकार की गत चार वर्ष की विकासात्मक योजनाओं ,गतिविधियों,उपलब्धियों,नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा नशा निवारण पर विशेष प्रचार प्रसार अभियान के माध्यम से आम जनमानस को अवगत करवाया जा रहा है।
इस विशेष प्रचार प्रसार अभियान के तहत आज प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा द्वारा विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत छतराडी व लेच, चंबा रंगदर्शन चंबा द्वारा विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत कुगती व हड़सर,युवा किसान विकास मंच टिकरी द्वारा विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत डियूर व हिमगिरी, मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच द्वारा विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत सिलाघ्राट व जडेरा तथा आर्यन कला मंच उदयपुर द्वारा विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत चोली और कुहाल में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों से लोगों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नाट्य दलों द्वारा गीत संगीत व स्थानीय वेशभूषा में सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना,शगुन योजना,सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के अलावा आम जनमानस को यह जानकारी देते हुए बताया कि हिम केयर कार्ड की नवीनीकरण अवधि अब 1 साल से बढ़ाकर 3 साल कर दी गई है तथा नए परिवारों का पंजीकरण अब पूरे वर्ष आयोजित कार्यक्रम में संबंधित पंचायतों के प्रतिनिधि व महिला मंडलों सहित अन्य उपस्थित रहे।
19 मई को प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा द्वारा विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत बलौठ व खुन्देल, चंबा रंगदर्शन चंबा द्वारा विकासखंड भरमौर की ग्राम पंचायत प्रघाला व भरमौर,युवा किसान विकास मंच टिकरी द्वारा विकासखंड सलूणी की ग्राम पंचायत पिछला डियूर व कंदवाला ,मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच द्वारा विकासखंड चंबा की ग्राम पंचायत परौथा व प्लयूर तथा आर्यन कला मंच उदयपुर द्वारा विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत सपरोह और चरोडी में कार्यक्रम आयोजित होंगे।