सोलन / 15 जुलाई / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से अधिकृत सप्तक कला मंच के कलाकारों ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत आंजी और ग्राम पंचायत तोप की बेहड़ में गीत संगीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवाई योजना, मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बर योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा बेटी है अनमोल योजना के बारे में जानकारी दी।
कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 का उद्देश्य प्रदेश की जनता की सभी शिकायतों को दूरभाष व पोर्टल के माध्यम से घर बैठे समयबद्ध समाधान करना है।
कलाकारो ने बताया कि कम्प्यूटर एप्लिकेशन व समवर्गी क्रिया-क्लापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, एकल नारी, विधवा, दिव्यांग के बीपीएल परिवारों से संबंधित अभ्यार्थियों या जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम हो उन्हें विभिन्न कम्प्यूटर कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत आंजी की प्रधान कविता देवी, ग्राम पंचायत तोप की बेहड़ के प्रधान सुमित कुमार, ग्राम पंचायत आंजी की बीडीसी सदस्य ललिता, वार्ड सदस्य बिल्लो देवी, निर्मला, रीना, ग्राम पंचायत तोप की बेहड़ के वार्ड सदस्य नरेन्द्र सिंह, गीता देवी, हरि चन्द, सत्या, मीना देवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।