सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने संधोल व सोहर पंचायत में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाट्क से बताए सरकार की स्कीमों के फायदे
मंडी / 9 सितंबर / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने शुक्रवार को मंडी जिले की ग्राम पंचायत संधोल तथा सोहर में राज्य सरकार के पौने पांच साल की योजनाओं, कार्यों, नीतियों आदि का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाट्क के जरिए बखान किया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाट्क व गीत-संगीत से लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग राहत भत्ता, गृह अनुदान योजना, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना, मुख्यमंत्री राज्य देखभाल स्वास्थ्य योजना आदि की तमाम जानकारियां दी। वहीं, कलाकारों ने लोगों से नुक्कड़ नाट्क के जरिए इन योजनाओं के लाभ की तमाम जानकारियां अपने आसपड़ोस सहित जन-जन में पहुचाने की भी अपील की।